अनेकार्थक शब्द Polysemantic Words // Anekarthi Shabd // Hindi Grammar
अनेकार्थक शब्द Polysemantic words |
भाषा की व्यंजनशक्ति को बढ़ाने के लिए हम अनेकार्थक शब्दों का प्रयोग करते हैं। किसी काव्य में इनकी अधिकता देखी जा सकती है और इन्हीं शब्दों का प्रयोग कर कवियों ने श्लेष और यमक जैसे अलंकारों का सफल प्रयोग अपने काव्य में किया । जिस काव्य में दो अर्थ न निकले उसे कवि नहीं कहा जा सकता और यह द्विअर्थ इन्हीं शब्दों के उपयोग के माध्यम से ही काव्य में लाया जा सकता है। आईये कुछ अनेकार्थक शब्दों के बारे में विस्तार से जानते हैं यदि आपको किसी शब्द के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें Comment जरूर करे ।
No comments:
Post a Comment