निबंध क्या है?
What is NIBANDH in HINDI ?
|
Hindi Grammar:-What is NIBANDH in HINDI ? |
गद्य और पद्य दो रूपों में जिसे लिख सकते हैं उसे साहित्य कहते हैैं। गद्य हिंदी साहित्य का वह रूप है जिसमें छंद, अलंकार,रसविधान,लय आदि नियमों के आधार पर लेखन की बाध्यता नहीं होती, वहीं दूसरी ओर पद्य में इन नियमों का ध्यान रखना होता है। गद्य तथ्यों एवं विचारों को सामान्य बोल-चाल की भाषा मेें प्रस्तुत किया जाता है। निबंध भी गद्य साहित्य की एक प्रकार है। कहानी,नाटक, उपन्यास, आत्मकथा, संस्मरण, जीवनी रिर्पोट आदि गद्य के अंदर विद्यमान लेखन की एक विधा है, जो कथावस्तु की प्रधानता पर आधारित होती है। दूसरी तरफ निबंध में कथावस्तु की नहीं अपितु विषयवस्तु की भी प्रधानता होती है।