HINDI GRAMMAR: January 2018

Wednesday, January 31, 2018

संज्ञा किसे कहते हैं हिंदी व्याकरण // What is noun in Hindi

संज्ञा

संसार में कोई भी वस्‍तु या व्‍यक्‍त्‍िा हो उसका कोई नाम होता है, उसे ही संज्ञा कहते हैं।
  • नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंंत्री हैं।

संज्ञा की परिभाषा

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, स्थिति, भाव, नाम आदि का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। जैसे- राम, इमानदारी, बुढ़ापा, दिल्ली आदि।

संज्ञा के कितने भेद होते हैं

संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा।
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा।

Tuesday, January 23, 2018

Corruption Hindi Nibandh // भ्रष्टाचार एक समस्या // Nibandh // Hindi Vyakaran

Corruption Hindi Nibandh 
(Nibandh 200-300 words)
   भ्रष्‍टाचार एक समस्या पर निबंध

(निबंध 200-300 शब्द)
भ्रष्टाचार आधुनिक समाज में एक विकट समस्या बन कर उभरा है आज एक छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी तक भ्रष्टाचार ने अपनी जड़े जमा रखी हैंं। इस भौतिकतावादी युग में आज प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक धनोपार्जन की इच्छा रखता है और वह इसके लिए अनैतिक और भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटता। उसकी यही इच्छा उसे भ्रष्टाचार करने पर विवश करती है। यह समस्या आज भारत में और भी अधिक व्यापक रूप से फैलती जा रही है। जो हमारी वैदिक सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को गहरा आघात पहुंचा रही है।
hindigyanclub.com//Hindi Nibandh

Saturday, January 20, 2018

हिंदी निबंध // Hindi NIbandh // Hindi Grammar // Hindi Vyakaran

निबंध क्‍या है?

 What is NIBANDH in HINDI ?



Hindi Grammar:-What is NIBANDH in HINDI ?
Hindi Grammar:-What is NIBANDH in HINDI ?


गद्य और पद्य दो रूपों में जिसे लिख सकते हैं उसे साहित्‍य कहते हैैं। गद्य हिंदी साहित्‍य का वह रूप है जिसमें छंद, अलंकार,रसविधान,लय आदि नियमों के आधार पर लेखन की बाध्‍यता नहीं होती, वहीं दूसरी ओर पद्य में इन नियमों का ध्‍यान रखना होता है। गद्य तथ्‍यों एवं विचारों को सामान्‍य बोल-चाल की भाषा मेें प्रस्‍तुत किया जाता है। निबंध भी गद्य साहित्‍य की एक प्रकार है। कहानी,नाटक, उपन्‍यास, आत्‍मकथा, संस्‍मरण, जीवनी रिर्पोट आदि गद्य के अंदर विद्यमान लेखन की एक विधा है, जो कथावस्‍तु की प्रधानता पर आधारित होती है। दूसरी तरफ निबंध में कथावस्‍तु की नहीं अपितु विषयवस्‍तु की भी प्रधानता होती है।


Pradhan Mantri Mudra Yojana Nibandh प्रधान मंत्री मुद्रा योजना निबंध ( 200-300 शब्‍द )



Pradhan Mantri Mudra Yojana Hindi Nibandh

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर निबंध

 निबंध (200-300 शब्‍द)

Hindi Nibandh Pradhan Mantri Mudra Yojana Hindi Nibandh
Hindi Grammar:- Pradhan Mantri Mudra Yojana Hindi Nibandh

मोदी सरकार ने 8 अप्रैल, 2015 को जरूरतमंदों की मदद के लिए मुुुुद्रा योजना की शुरूआत की, इसे प्रधनमंंत्री मुद्रा योजना भी कहा जाता है। इस योजना का उद्देश्‍य उचित ब्‍याज दर पर लोन उपलब्‍ध करवाने के रूप में वित्‍तिय सहायता प्रदान करना है। यह व्‍यापार  के आकार पर निर्भर करता है और उसी के अनुसार पेशकश की जा रही है। इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाता है। शिशु लोन, किशोर लोन और तरूण लोन - मुद्रा लोन के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) Hindi Nibandh प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना पर निबंध (200-300 शब्‍द)



Pradhan Mantri Ujjwala Yojjana (PMUY)Nibandh

 प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना पर निबंध (200-300 शब्‍द)

Hindi Grammar Pradhan Mantri Ujjwala Yojjana (PMUY)Nibandh
Hindi Grammar:-

Pradhan Mantri Ujjwala Yojjana (PMUY)Nibandh

प्रधानमंंत्री उज्‍ज्‍वला योजना श्री नरेंद्र मोदी सरकार की महिला सशक्‍तिकरण की दिशा में एक महत्‍वकांक्षी समाज कल्‍याण की योजना है।जिसकी शुरूआत 1मई, 2016 को अंतर्राष्‍ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उत्‍तरप्रदेश के बलिया जिले से बीपीएल परिवारों की10 महिलाओं को निशुल्‍क एलपीजी कनेक्‍शन प्रदान कर की गई। प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना का उद्देश्‍य देश के सभी बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना है।

Popular Posts