HINDI GRAMMAR: 2018

Sunday, November 18, 2018

Top 5 Best Term Insurance Plans in India 2018

Which are the on line Top 5 Best Term Insurance Plans in India 2018? What is the claim settlement ratio of these best term insurance plans? Let us choose the best term insurance plans in India by comparison with charts.
We have around 24 Life Insurance Companies and as of now, all insurance companies offer on line term insurance plans. Hence, it is hard to shortlist the BEST among them. This post will help you in shortlisting the Top 5 Best Term Insurance Plans in India 2018.

Saturday, November 03, 2018

Mehangai Ki Maar Hindi Essay// Hindi Grammar // Nibandh

Mehangai Ki Maar Hindi Essay

महँगाई की मार

आज दैनिक आवश्‍यकताओं की चीजों में लगभग 80 से 160 गुणा वृद्धि हो चुकी है। इस लगातार बढ़ती हुई महँगाई ने तो आम से लेकर खास की कमर ही तोड़ कर रख दी है। महँगाई का लगातार बढ़ता हुआ यह चक्र न जाने कहां और कब जाकर थमेगा । आज के समय में आटे और दाल की कीमतें आसमान छू रही हैं। आज उनकी कीमते 40-50 रुपये तक हो गई है। जो सब्‍जियों और फलों  के दाम आज आसमान को छू रहे हैं। ऐसे में आज गरीब आदमी खाए क्‍या। इस बढ़ती हुई महँगाई का सबसे बड़ा कारण मांग का अधिक होना और वस्‍तु का उत्‍पादन कम मात्रा में होना है। अनियंत्रित जनसंख्‍या और भ्रष्‍टाचार, कालाबाजारी, चुनाव और सरकारी मशीनरी के बढ़ते फिजूली खर्चे, दंगे-फसाद और युद्ध आदि स्‍थितियां
भी महँगाई को बढ़ाती है। महँगाई सबसे ज्‍यादा गरीब और मध्‍यम वर्ग के लोगों को ही अपना शिकार बनाती है। उन्‍हें अपना पेट काटकर अपने बच्‍चों का पेट भरना पड़ता है। उन्‍हें गंदगी और झुग्‍गी वस्‍तियों में रहना पड़ता है। जिससे वे अनेक बिमारियों के शिकार हो जाते हैं। और ईलाज महंगा होने के कारण भी परेशानियों का सामना करते हैं। इस महँगाई के दुष्‍चक्र से बाहर आने के लिए हमें पहले अपनी बढ़ती हुई जनसंख्‍या को रोकना होगा और उपयोग की वस्‍तुओं का उत्‍पादन बढ़ाना होगा। भ्रष्‍टाचारियों और वस्‍तुओं की कालबाजरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे। सरकार को इनकी रोकथाम के लिए कानून तक बनाने पड़े तो कोई हर्ज नहीं है। हमें अपनी इच्‍छाओं और अपने स्‍वार्थ को परे रखकर अपने समाज और देश के प्रत्‍येक नागरिक के हितों के बारे में सोचना होगा और अपने समाज को इस महँगाई के दानव से मुक्‍ति दिलानी होगी।


Saturday, October 20, 2018

Business: What is Business.



Business is the activity of making one's living or making money by producing or buying and selling goods or services. Simply put, it is any activity or enterprise entered into for profit. It does not mean it is a company, a corporation, partnership, or have any such formal organization, but it can range from a street peddler to General Motors. The term is also often used colloquially (but not by lawyers or pubic officials) to refer to a company, but this article will not deal with that sense of the word.

Thursday, September 13, 2018

Bitcoin Vs Forex: Understanding the Differences or Benefits and which is better?



    A broad spectrum of individuals actively engages both the Forex and Cryptocurrency markets are pursuit of opportunity. The simultaneous buying and selling of the same negotiable financial instruments or commodities in different markets in order to make an immediate profit without risk, short-term trading strategies and long-term investment plans may be executed in both. However, offering its own unique advantages and disadvantages to aspiring participates.

Saturday, July 07, 2018

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण नई लाभार्थी सूची 2018-19 ऑनलाइन देेेेखें

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्‍ट(pmay)कैसे देखते हैैं। | Pradhan Mantri Awas Yojana List (ग्रामीण)| Pradhan Mantri Awas Yojana List Dekhiye 2018-19 | (PMAYG) Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List

प्‍यारे दोस्‍तों जैसाकि आप सभी जानते हैैं बजट 2018 आ चुका है और उसमें घोषणा हुई है ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को एक करोड़ से भी अधिक घर मुहैया करवाए जाने की। 2022 तक हर व्‍यक्‍ति तक घर देने की योजना है। ताकि हर व्‍यक्ति का घर लेने का सपना पूरा हो सके। सपने को साकार किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण इलाकों में घर बनवाने केे लिए अलग-अलग फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिन लोगों नेे आवेदन कर दिया है। उन लोगों का नाम सूची में आ चुका है और अब वह प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले सकते हैं। आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभ सूची यानी कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव में जो लोग रह रहे हैंं । उनका नाम लिस्‍ट में आया है या नहीं? इसकी पूरी जानकारी हम आपको आज यहां पर उपलब्‍ध करवायेगें।

Friday, May 11, 2018

All you need to know about new equity mutual fund categories



All you need to know about new equity mutual fund categories


Sebi's new norms for the re-categorization and rationalization of mutual fund schemes may result in some changes in the way some schemes are defined. Several fund houses have recently merged, change names and basic attributes of some schemes to comply with the new Sebi norms. According to the circular released by Sebi on 6 th October, 2017, there will be 10 different categories of equity mutual funds. Some earlier categories remain the same with a little tweaking, while there are some new entrants to the list.

Here are the 10 new categories introduced by Sebi and where they will invest:

Tuesday, May 08, 2018

Volatile Market profit Tips for Ethereum Traders

Ethereum is one of the top crypto coin that helps all Ethereum Traders to enjoy success. A trader cannot win in Ethereum trading. This is good for traders to win in Ethereum trading with right approach. Traders must get precise things to win in Ethereum trading.

Some tools are required to win in this marked. This crypto coin has good trading volume for traders to win. Many traders cannot win in Ethereum trading due to lack of info. A good research is needed to get right profit.

So, without right approach, traders cannot win in Ethereum trading. There are several method. This is one of the top thing to get profit. Following are some tips for Ethereum traders in volatile market.

Thursday, May 03, 2018

ATM धारक का होता है 5 लाख तक का बीमा, ऐसे मिलेगी राशि

ATM धारक का होता है 5 लाख तक का बीमा, ऐसे मिलेगी राशि

ATM धारक का होता है 5 लाख तक का बीमा, ऐसे मिलेगी राशि 

ATM धारक का होता है 5 लाख तक का बीमा, ऐसे मिलेगी राशि 

बैंक खाता रखने बाले ज्‍यादातर ATM कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं। लेकिन एटीम कार्ड का फायदा कभी भी पैसे निकालने का तो होता ही है, लेकिन इसका एक और फायदा आपको मिलता है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे। किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक का एटीम आपके पास है तो आपका उस बैंक में अपने आप ही दुर्घटना बीमा हो गया है। आपका यह बीमा 25000 रूपये से लेकर 5 लाख रूपये तक का होता है। यह योजना कई सालों पहले शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी तक इसके बारे में 90 से 95 फीसदी को जानकारी नहीं, क्‍योंकि बैंक भी खुद ये जानकारी ग्राहकों को नहीं देते हैं। 

Saturday, April 28, 2018

Blogging 11 Top Ways to Increase AdSense CPC

Blogging 11 Top Ways to Increase AdSense CPC

 11 Top Ways to Increase AdSense CPC 

Before we discuss the top ways to increase AdSense CPC, let’s first define the term CPC or ‘Cost Per Click.’ If you are using Google AdSense on your web pages then you will know that these are adverts from Google’s AdWords advertising program. Advertisers using the AdWords program pay Google for every click made on their adverts. 

Friday, April 27, 2018

How to claim in life insurance policy

How to claim in life Insurance policy

How to claim in life Insurance policy

How to claim in life Insurance policy

Life insurance covers the risk of loss of income to the family of the insured in the event of his death. The family or nominee of the insured is required is carry out the mandated procedure to receive insurance claim. Here are the steps that need to be followed.

Thursday, April 26, 2018

अनेकार्थक शब्‍द Polysemantic Words // Anekarthi Shabd // Hindi Grammar

अनेकार्थक शब्‍द Polysemantic Words // Anekarthi Shabd // Hindi Grammar

अनेकार्थक शब्‍द Polysemantic words // Anekarthi shabd // Hindi Grammar
अनेकार्थक शब्‍द Polysemantic words  
आईये दोस्‍तों आज बात करते हैं अनेकार्थक शब्‍दों (Anekarth Shabd) की । सबसे पहले यह जानते हैं कि अनेकार्थक शब्‍द (Anekarth Shabd) होते क्‍‍या हैं। जैसा कि हमें नाम से ही पता चलता है कि अनेक अर्थाें वाला यानी जिस शब्‍द के अनेक अर्थ निकले उसे अनेकार्थक शब्‍द कहते हैं ।
भाषा की व्‍यंजनशक्‍ति को बढ़ाने के लिए हम अनेकार्थक शब्‍दों का प्रयोग करते हैं। किसी काव्‍य में इनकी अधिकता देखी जा सकती है और इन्‍हीं शब्‍दों का प्रयोग कर कवियों ने श्‍लेष और यमक जैसे अलंकारों का सफल प्रयोग अपने काव्‍य में किया । जिस काव्‍य में दो अर्थ न निकले उसे कवि नहीं कहा जा सकता और यह द्विअर्थ इन्हीं शब्‍दों के उपयोग के माध्‍यम से ही काव्‍य में लाया जा सकता है। आईये कुछ अनेकार्थक शब्‍दों के बारे में विस्‍तार से जानते हैं यदि आपको किसी शब्‍द के बारे में जानकारी प्राप्‍त करनी है तो हमें Comment जरूर करे ।

Monday, March 05, 2018

समास ( Compound ) Learn Smash Hindi Grammar


समास ( Compound )

समास ( Compound ) Learn Smash Hindi Grammar
समास ( Compound ) Learn Smash Hindi Grammar
हिंदी में समास की अपनी एक महत्ता है। समास शब्‍द का अर्थ है – जोड़ना अथवा मेल ।

समास – 

दो या दो से अधिक शब्‍दों के योग से जो नए शब्‍द का निर्माण होता है उसे समास कहते हैं जैसे पाठ+शाला=पाठशाला । पाठ और शाला शब्‍दों से मिलकर बने शब्‍द पाठशाला को समास कहा जाता है। 

हिंदी भाषा में समास के कुछ नियम होते हैं जिसका उल्‍लेख नीचे दिया गया है।

1. समास शब्‍द दो या दो से अधिक शब्‍दों का मेल होता है। 2 ये दोनों मेल वाले शब्‍द मिलकर एक पद का रूप ले लेते हैं। 3. इन शब्‍दों में विभक्ति प्रत्‍यय का हम लोप कर देते हैं। 4. समास प्राय हम एक

Tuesday, February 27, 2018

विपरीतार्थक शब्दोंं (ANTONYMOUS WORDS) // विलोमशब्द (Vilom Shabd) // Vilom Shabd in Hindi

विपरीतार्थक शब्दोंं (ANTONYMOUS WORDS) // विलोमशब्द (Vilom Shabd) //  Vilom Shabd in Hindi

आईये आज हम बात करते हैं विपरीतार्थक शब्दों (ANTONYMOUS WORDS) की। विपरीतार्थक शब्द क्या होते हैं। जैसा की नाम से ही स्पष्ट हो जाता है किसी शब्द का विपरीत या उलटा। आइये विस्तार से जानें।
विपरीतार्थक शब्दोंं (ANTONYMOUS WORDS) // विलोमशब्द (Vilom Shabd) //  Vilom Shabd in Hindi
विपरीतार्थक शब्दोंं (ANTONYMOUS WORDS) // विलोमशब्द (Vilom Shabd) 

Saturday, February 17, 2018

संधि (CONJUNCTION) Sandhi Vichande // Hindi Grammar // Hindi

संधि (CONJUNCTION) Sandhi Vichande // Hindi Grammar // Hindi
संधि (CONJUNCTION) Sandhi Vichande

 संधि (CONJUNCTION) क्‍या है इसे हिंदी व्‍याकरण क्‍या स्‍थान मिला है?

संधि (CONJUNCTION

दो या दो से अधिक शब्‍दों के परस्‍पर मिलने से बनती है। इसका महत्‍व हिंदी में इसलिए और भी बढता है क्‍योंकि अक्‍सर संधि से संबंधित प्रश्‍न हम प्रतियोगी परीक्षाओं में देखते हैं। हिंदी भाषा में संधि एक प्रकार का अर्थ-विकार है जो वर्णों के मेल से उत्‍पन्‍न होता है। संधि की आवश्‍यकता इसलिए हुई क्‍योंकि जब हम दो शब्‍दों का उच्‍चारण एक साथ करते हैं तो उच्‍चारण की सुविधा के लिए हम उन दोनों शब्‍दों को अलग-अलग उच्‍चारित न करके उन्‍हें एक साथ जोड़कर पढ़ते हैं और इस प्रकार एक नये शब्‍द का उदय होता है। इस नये शब्‍द के उदभव में हम पहले शब्‍द का अंतिम और दूसरे शब्‍द का प्रारंभिक शब्‍द का

Tuesday, February 13, 2018

अलंकार // ALANKAR // FIGURES OF SPEECH // HINDI ALANKAR

अलंकार //  ALANKAR // FIGURES OF SPEECH // HINDI ALANKAR

आईये आज हम पढ़ते हैं अलंकार । अलंकार अर्थात् आभूषण या गहना ।
अलंकार //  ALANKAR // FIGURES OF SPEECH // HINDIGRAMMAR
अलंकार //  ALANKAR // FIGURES OF SPEECH

अलंकार की परिभाषा एवं अर्थ :-

जिस प्रकार एक मनुष्‍य अपने शरीर को सजाने के लिये गहनों और आभूषणों का प्रयोग करता है, उसी प्रकार काव्‍य की शोभा को बढाने के लिये हम अलंकारों का प्रयोग करते हैं। अलंकार काव्‍य को शब्‍दगत और अर्थगत चमत्‍कार के माध्‍यम से एक आकर्षक रूप प्रदान करता है। अलंकार काव्‍य को विभूषित करने तथा उसे प्रभावशाली बनाकर अभिव्‍यक्‍त करने का एक साधन है। जैसे :-
पल-पल बहता जाऊ भवसागर मझधार,
गुरू बिन कौन लखावै पार

Sunday, February 11, 2018

मुहावरे और लोकोक्‍तियां (IDIOMS AND SAYINGS) // MUHAVRE AUR LOKOKTIYA // HINDI GRAMMAR // HINDI VYAKARAN

मुहावरे और लोकोक्‍तियां (IDIOMS AND SAYINGS)//MUHAVRE AUR LOKOKTIYA//HINDI GRAMMAR//HINDI VYAKARAN

मुहावरे और लोकोक्‍तियां (IDIOMS AND SAYINGS)//MUHAVRE AUR LOKOKTIYA//HINDI GRAMMAR//HINDI VYAKARAN

मुहावरे और लोकोक्‍तियां (IDIOMS AND SAYINGS)//MUHAVRE AUR LOKOKTIYA


आइये आज हम बात करते हैं मुहावरे और लोकोक्‍तियों की। हिंदी भाषा में इनका एक अपना अलग स्‍थान होता है। जो भाषा को सुदंर और विशिष्‍ट रूप प्रदान करने में सहायता प्रदान करते हैंं।





मुहावरे :-

 ये किसी वाक्‍य का साधारण अर्थ न देकर, एक विशिष्‍ट अर्थ का बोध कराते हैं। मुहावरे का शाब्‍दिक अर्थ होता है अभ्‍यास यानी प्रेक्‍टिस, बोलचाल। यह शब्‍द अरबी भाषा से निकला है और कुछ लेखकों का मत है कि इसे रोजमर्रा शब्‍द भी कहा जाता है। उर्दू में इसे  मुहाविरा भी कहा जाता है।

Saturday, February 03, 2018

Paryayvachi Shabd // पर्यायवाची शब्द (Hindi Synonymous words)



Paryayvachi Shabd |पर्यावाची शब्‍द |HINDI SYNONYMOUS WORDS

Paryayvachi Shabd // पर्यायवाची शब्द (Hindi Synonymous words)
Paryayvachi Shabd // पर्यायवाची शब्द (Hindi Synonymous words)

दोस्‍तों आज हम बात करे रहें हैं। पर्यावाची शब्‍दों की। हिंदी भाषा में पर्यावाची शब्‍दों का अपना एक स्‍थान होता है। पर्यावाची शब्‍द भाषा को सुंदर और सुगठित बनाते हैं। ऐसा नहीं है कि एक शब्‍द के पर्यावाची शब्‍द दूसरे के स्‍थान पर ऐसे के ऐसे प्रयोग कर लिये जाएं। हर शब्‍द का अपना एक अलग गुण और धर्म होता है। इसलिए पर्यावाची शब्‍दाें को प्रयोग करने से पहले वाक्‍य अनुरूप ही शब्‍द का चयन करें। आइये देखें कि पर्यावाची शब्‍द क्‍या होते हैं।

Wednesday, January 31, 2018

संज्ञा किसे कहते हैं हिंदी व्याकरण // What is noun in Hindi

संज्ञा

संसार में कोई भी वस्‍तु या व्‍यक्‍त्‍िा हो उसका कोई नाम होता है, उसे ही संज्ञा कहते हैं।
  • नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंंत्री हैं।

संज्ञा की परिभाषा

किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, स्थिति, भाव, नाम आदि का बोध कराने वाले शब्द को संज्ञा कहते हैं। जैसे- राम, इमानदारी, बुढ़ापा, दिल्ली आदि।

संज्ञा के कितने भेद होते हैं

संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा।
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा।

Tuesday, January 23, 2018

Corruption Hindi Nibandh // भ्रष्टाचार एक समस्या // Nibandh // Hindi Vyakaran

Corruption Hindi Nibandh 
(Nibandh 200-300 words)
   भ्रष्‍टाचार एक समस्या पर निबंध

(निबंध 200-300 शब्द)
भ्रष्टाचार आधुनिक समाज में एक विकट समस्या बन कर उभरा है आज एक छोटे से छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े से बड़े अधिकारी तक भ्रष्टाचार ने अपनी जड़े जमा रखी हैंं। इस भौतिकतावादी युग में आज प्रत्येक व्यक्ति अधिक से अधिक धनोपार्जन की इच्छा रखता है और वह इसके लिए अनैतिक और भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटता। उसकी यही इच्छा उसे भ्रष्टाचार करने पर विवश करती है। यह समस्या आज भारत में और भी अधिक व्यापक रूप से फैलती जा रही है। जो हमारी वैदिक सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों को गहरा आघात पहुंचा रही है।
hindigyanclub.com//Hindi Nibandh

Saturday, January 20, 2018

हिंदी निबंध // Hindi NIbandh // Hindi Grammar // Hindi Vyakaran

निबंध क्‍या है?

 What is NIBANDH in HINDI ?



Hindi Grammar:-What is NIBANDH in HINDI ?
Hindi Grammar:-What is NIBANDH in HINDI ?


गद्य और पद्य दो रूपों में जिसे लिख सकते हैं उसे साहित्‍य कहते हैैं। गद्य हिंदी साहित्‍य का वह रूप है जिसमें छंद, अलंकार,रसविधान,लय आदि नियमों के आधार पर लेखन की बाध्‍यता नहीं होती, वहीं दूसरी ओर पद्य में इन नियमों का ध्‍यान रखना होता है। गद्य तथ्‍यों एवं विचारों को सामान्‍य बोल-चाल की भाषा मेें प्रस्‍तुत किया जाता है। निबंध भी गद्य साहित्‍य की एक प्रकार है। कहानी,नाटक, उपन्‍यास, आत्‍मकथा, संस्‍मरण, जीवनी रिर्पोट आदि गद्य के अंदर विद्यमान लेखन की एक विधा है, जो कथावस्‍तु की प्रधानता पर आधारित होती है। दूसरी तरफ निबंध में कथावस्‍तु की नहीं अपितु विषयवस्‍तु की भी प्रधानता होती है।


Pradhan Mantri Mudra Yojana Nibandh प्रधान मंत्री मुद्रा योजना निबंध ( 200-300 शब्‍द )



Pradhan Mantri Mudra Yojana Hindi Nibandh

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पर निबंध

 निबंध (200-300 शब्‍द)

Hindi Nibandh Pradhan Mantri Mudra Yojana Hindi Nibandh
Hindi Grammar:- Pradhan Mantri Mudra Yojana Hindi Nibandh

मोदी सरकार ने 8 अप्रैल, 2015 को जरूरतमंदों की मदद के लिए मुुुुद्रा योजना की शुरूआत की, इसे प्रधनमंंत्री मुद्रा योजना भी कहा जाता है। इस योजना का उद्देश्‍य उचित ब्‍याज दर पर लोन उपलब्‍ध करवाने के रूप में वित्‍तिय सहायता प्रदान करना है। यह व्‍यापार  के आकार पर निर्भर करता है और उसी के अनुसार पेशकश की जा रही है। इस योजना के तहत 10 लाख रूपये तक का लोन प्रदान किया जाता है। शिशु लोन, किशोर लोन और तरूण लोन - मुद्रा लोन के रूप में वर्गीकृत किए गए हैं।

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY) Hindi Nibandh प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना पर निबंध (200-300 शब्‍द)



Pradhan Mantri Ujjwala Yojjana (PMUY)Nibandh

 प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना पर निबंध (200-300 शब्‍द)

Hindi Grammar Pradhan Mantri Ujjwala Yojjana (PMUY)Nibandh
Hindi Grammar:-

Pradhan Mantri Ujjwala Yojjana (PMUY)Nibandh

प्रधानमंंत्री उज्‍ज्‍वला योजना श्री नरेंद्र मोदी सरकार की महिला सशक्‍तिकरण की दिशा में एक महत्‍वकांक्षी समाज कल्‍याण की योजना है।जिसकी शुरूआत 1मई, 2016 को अंतर्राष्‍ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर उत्‍तरप्रदेश के बलिया जिले से बीपीएल परिवारों की10 महिलाओं को निशुल्‍क एलपीजी कनेक्‍शन प्रदान कर की गई। प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना का उद्देश्‍य देश के सभी बीपीएल परिवारों को रसोई गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराना है।

Popular Posts